भागलपुर में अपराधियों का हौसला बुलंद, बम विस्फोट की घटना में नाबालिग गंभीर रूप से घायल, जाँच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट – ईशु राज
सिल्क टीवी, भागलपुर : अपराधियों पर नकेल कसने की कोशिश में भागलपुर पुलिस प्रशासन काफी सक्रिय नज़र आ रही है, इसके बावजूद भी अप्रिय घटनाएं लगातार थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला लोदीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जगतपुर के कोयरी टोला का है, जहां शुक्रवार की दोपहर स्थानीय निवासी अशोक मंडल की 14 वर्षीय पुत्री अर्पणा कुमारी एक जोरदार बम विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं घटना को लेकर पीड़िता के चाचा विकास कुमार ने बताया कि अर्पणा पास के ही खेत में शौच के लिए गई थी, तभी एक जोरदार धमाके की आवाज सुनकर परिजन खेत की ओर दौड़े, तो अर्पणा को घायल अवस्था में पाया, और उसकी गंभीर हालत को देखते हुए परिजनों ने उसे JLNMCH अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि बम के धमाके से अर्पणा का दाहिना हाथ गंभीर रूप से घायल हो गया है, इधर घटना की जानकारी मिलने पर लोदीपुर पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और पीड़िता के बयान पर मामले की तफ्तीश में जुट गई है, वही इस घटना के बाद परिजनों ने किसी असामाजिक तत्वों द्वारा बम को जमीन में गाड़ने की आशंका जाहिर की है।