भागलपुर में अतिक्रमण हटाने के दौरान जमकर हुआ बवाल,पुलिस कर्मियों पर ग्रामीणों ने किया पथराव

बीरेंद्र कुमार
सिल्क टीवी भागलपुर/बिहार: भागलपुर में गोराडीह थाना क्षेत्र के छोटी मोहनपुर गांव में सोमवार की शाम करीब 4 बजे अतिक्रमण हटाने के दौरान जमकर बवाल हुआ है| वहीं इस दौरान ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने गए अंचलाधिकारी और पुलिसकर्मियों को तकरीबन आधा किलोमीटर तक खदेड़ा इसके बाद भी जब ग्रामीणों का मन नहीं भरा तो पुलिस कर्मियों पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया| वहीं भीड़ के उग्र रूप को देखते हुए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। जबकि इस मामले में अंचल अधिकारी नवीन कुमार भूषण के बयान पर देर शाम छोटी मोहनपुर गांव के करीब 13 लोगों के विरुद्ध नामजद एवं 50 अज्ञात लोगों को आरोपित बनाकर सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर प्राथमिकी दर्ज होने की बातें कही जा रही है| बताया जा रहा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी भी कर रही है|जानकारी के अनुसार मोहनपुर पंचायत के छोटी मोहनपुर गांव में मनरेगा योजना के तहत सड़क बनाई जा रही है। इसी क्रम में कुछ ग्रामीणों द्वारा सड़क निर्माण को जबरन रोक दिया गया था| कहा जा रहा है कि सड़क बनने वाली जगह पर अतिक्रमण को लेकर विवाद था। वहीं ठेकेदार ने अतिक्रमण की शिकायत अंचल कार्यालय से की थी। इसके बाद अंचलाधिकारी नवीन कुमार भूषण ने अंचल अमीन खुशबू कुमारी द्वारा जमीन की मापी भी करवाई थी। इसके बाद राजस्व कर्मचारी निताय कुमार घोष के जांच प्रतिवेदन में उक्त जमीन को सरकारी एवं अतिक्रमित पाई गई थी। इसके उपरांत अंचल अधिकारी नवीन कुमार भूषण थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार और अंचल अमीन खुशबू कुमारी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल लेकर पहुंचे हुए थे| इस दौरान अधिकारियों ने उक्त जमीन से अतिक्रमण हटाकर सड़क निर्माण भी करवाना शुरू कर दिया था।लेकिन ग्रामीण पप्पू कुमार से किसी बात को लेकर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार की नोक-झोंक हो गई | तभी विवाद इतना बढ़ गया कि यह मामला मारपीट तक पहुंच गया| इसके बाद कुछ लोग लाठी डंडे लेकर घर से निकाल पड़े| पुलिस के उग्र तेवर के बाद ग्रामीण भी उग्र हो गए | इसी दौरान मामला बिगड़ता देखकर सीओ और पुलिसकर्मी वहां से भागने लगे| इसके बाद ग्रामीणों ने सभी को खदेड़ते हुए पथराव कर दिया|