भागलपुर मायागंज अस्पताल में वी केयर ने किया 15 दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन

रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी/भागलपुर: वी केयर टीम की ओर से भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल स्थित क्षेत्रीय ब्लड बैंक में 15 दिवसीय रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया। इस दौरान संस्था के सदस्यों के अलावा कई लोगों ने रक्तदान कर जिले के लोगों से भी रक्तदान शिविर में हिस्सा लेकर ब्लड डोनेट करने की बात कही। शिविर में मायागंज अस्पताल ब्लड बैंक के लैब टेक्नीशियन, और नर्सिंग स्टाफ ने Covid प्रोटोकॉल का पालन करते हुए डोनर का रक्त संग्रहित किया। वहीं रक्तदान शिविर को लेकर वी केयर के नितेश कुमार ने कहा कि ब्लड बैंक में खून की कमी से यहां भर्ती मरीजों को काफी परेशानी होती है, जिसको देखते हुए टीम वी केयर द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि शिविर में प्रत्येक दस से पंद्रह लोगों का ब्लड कलेक्ट करने का लक्ष्य रखा गया, जिससे 3 जून तक 2 सौ लोगों का रक्त संग्रह किया जा सके। साथ ही जरूरतमंद मरीजों की मदद के लिए युवाओं और जिलेवासियों से बिना किसी डर भय के सावधानी पूर्वक रक्तदान करने की अपील भी की। इधर ब्लड बैंक की रेखा सिन्हा ने संस्था के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि पूरी सावधानी के साथ शिविर आयोजित किया जा रहा है, जिससे किसी भी रक्तदाता को कोई परेशानी ना हो। साथ ही लोगों से भी रक्तदान करने की बात कही। बता दें कि Covid महामारी को देखते हुए शिविर के पहले दिन भरत कुमार, यश, अभिषेक, रूपेश, और गौरव समेत ग्यारह लोगों ने रक्तदान किया। मौके पर अंकुर सिन्हा, रवि बसाक, साक्षी, कुश मिश्रा, लव के अलावा ब्लड बैंक के सैयद नूर आरफीन, रेखा सिन्हा, राजेश समेत कई लोग मौजूद रहे।