
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी, भागलपुर (बिहार) : टीम वी केयर की ओर से अयोजित 15 दिवसीय रक्तदान शिविर के 15वें और अंतिम दिन गुरुवार को कई लोगों ने रक्तदान किया और आगे भी लोगों से रक्तदान करने की अपील की। भागलपुर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में वी केयर संस्था ने 15दिवसीय ब्लड डोनेशन कैंप लगाया। जिसमें काफी संख्या में युवाओं के साथ हर वर्ग के लोगों ने हिस्सा लेकर रक्तदान किया। बता दें कि Covid काल में मरीजों की जरूरत और ब्लड बैंक में खून की कमी को ध्यान में रखते हुए संस्था और ब्लड बैंक के संयुक्त प्रयास से रक्तदान शिविर लगाया गया, जिससे समय रहते संग्रहित रक्त को अस्पताल या जरूरतमंद मरीजों को चढ़ाया जा सके। शिविर के दौरान Covid गाइडलाइन का पालन करते हुए संस्था और ब्लड बैंक के कर्मियों ने लोगों से रक्तदान कराया। इस दौरान टीम वी केयर के कई सदस्यों ने भी रक्तदान कर युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक किया। वहीं वी केयर के संस्थापक नितेश चौबे ने कहा कि संस्था की ओर से समाज और लोगों की सेवा के लिए आगे भी कार्यक्रम चलाया जाएगा। मौके पर संस्था के अध्यक्ष यश चौधरी, उपाध्यक्ष रवि बसाक, सचिव अंकुर सिन्हा, गौतम चौबे, समेत कई सदस्य मौजूद रहे।