रिपोर्ट – इशू राज
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : अपने भागलपुर दौरे पर पहुंचे बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने बिहार सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र चलाई जानेवाली योजनाओं की चर्चा की। भागलपुर सर्किट हाउस में शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिले में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद वे राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा चल रहे शिक्षा संस्थानों का निरीक्षण करेंगे। जबकि इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिया जाएगा। मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में शिक्षा के क्षेत्र काफी कार्य हुआ है। जबकि आगे भी शिक्षा के क्षेत्र में बिहार को सशक्त बनाने के लिए सरकार अग्रसर होकर कार्य योजनाओं को पूरा करने लगी है।

शिक्षा मंत्री बताया कि उनकी सरकार में विकास चरम पर है और शिक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। जबकि सरकार शिक्षा विभाग में कर्मचारियों की नियुक्ति भी कर रही है। जिसमें प्राथमिक एवं मध्यात्मिक शिक्षको के आलावा मध्य विद्यालय और विश्वविद्यालय शिक्षक कर्मी की नियुक्ति शामिल हैं। वहीं इस कार्यक्रम के दौरान एक शिक्षक अभ्यर्थी मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने शिक्षा मंत्री के समक्ष पीड़ित ने सरकार द्धारा नियुक्त किए गए कर्मियों के दावे की पोल खोल दी। दरअसल प्रेस वार्ता के क्रम में बुढ़ानाथ के अभियार्थी परमात्मा कुमार ने दो शिक्षाकर्मियों पर नौकरी देने के नाम पर पैसे लेकर झांसा देने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि जिला स्कूल में लाइब्रेरियन के पद पर काम करने वाले अश्विनी कुमार आर्य और गोराडीह प्रखंड में शिक्षक के पद कार्यरत नित्यानंद सिंह ने मिलकर उन्हें नौकरी देने की बात कहकर 6 लाख 33 हजार रुपयों की ठगी कर ली, लेकिन मामले में अबतक जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा किसी तरह की कार्यवाही नही गई है। साथ ही मंत्री विजय चौधरी से इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की।