भागलपुर डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर अधिकारियों को दिया कार्य में तेजी लाने का निर्देश….

रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) : भागलपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भू अर्जन, राजस्व संबंधी कार्यों एवं जल जीवन हरियाली अभियान के क्रियान्वित योजनाओं पर विस्तृत समीक्षा की. साथ ही भू अर्जन संबंधी कार्यों के संचालित परियोजनाओं, राष्ट्रिय उच्च पथ 80, राजकीय उच्च पथ 84 एवं विक्रमशिला सेतु फोर लेन के कार्यों के क्रियान्वयन में तेज़ी लाने का निर्देश अधिकारियों दिया गया। इस दौरान जगदीशपुर, शाहकुंड, सबौर में 90 प्रतिशत दाखिल खारिज से सम्बन्धित मामलो का निष्पादन हुआ, और सभी अंचलों को आगामी सप्ताह तक न्यूनतम 90 से 95 प्रतिशत दाखिल खारिज संबंधित मामलो के निष्पादन का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य में लापरवाही या शिथिलता को अत्यंत गंभीरता से लिया जाएगा एवं दोषियों पर कारवाई की जाएगी। समीक्षा क्रम से सभी अंचलाधिकारी को सामुदायिक रसोई संचालन क्रम में मानक संचालन प्रक्रिया के अनुपालन का निर्देश दिया गया है। बैठक में यह बात उभरकर सामने आई की लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा लगभग सात सौ चापाकल का संधारण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वहीं डीएम ने अंचलाधिकारी को आपदा सम्पूर्ति पोर्टल में एंट्री कार्य आगामी दो से तीन दिनों में पूर्ण करने की सख्त हिदायत दी। समीक्षा के क्रम में जल जीवन हरियाली अभियान के तहत संचालित नए जल संरचनाओं एवम चेक डैम निर्माण कार्यों में और तेज़ी लाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया. साथ ही पौधारोपण अभियान के तहत मनेरगा द्वारा लगभग पांच लाख अस्सी हजार पौधारोपण किया जाना है, जिसके सुचारू संचालन हेतु ठोस कार्ययोजना तैयार करने की बात कही गयी है। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।