
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर परीक्षा के दूसरे दिन बुधवार को भागलपुर में 14 छात्रों को निष्कासित किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि प्रथम पाली में 9 और द्वितीय पाली में 5 छात्रों को एक्सपेल्ड किया गया है।

इधर TNB कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अनिरूद्ध कुमार ने बताया कि इंटर परीक्षा में दूसरे छात्रों की जगह परीक्षा दे रहे 9 छात्रों को पकड़ा गया। जबकि मगंलवार को भी यहां 6 मुन्ना भाई पकड़े गए थे। उन्होंने कहा कि टीएनबी कॉलेज में नकलचीयों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

बताया जा रहा है कि बुधवार को कालेज में जांच के दौरान कुल 14 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए हैं। पहली पाली में 9 और दूसरी पाली में 5 परीक्षार्थी धाराएं हैं। जिसमें अधिकांस छात्र बीएस कॉलेज शाहकुंड के हैं। जो दूसरे छात्रों के बदले परीक्षा देने आए थे।

लेकिन कॉलेज प्रशासन की सूझबूझ के कारण सभी फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ लिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि पकड़े गए लोगों पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अधिनियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। डॉ. अनिरूद्ध कुमार ने कहा कि सभी छात्रों का अटेंडेंस शीट की फोटो से मिलान किया गया।

लेकिन इनका फोटो मैच हुआ। वहीं ड्यूटी में तैनात शिक्षक डॉ. अमिताभ चक्रवर्ती ने पूरी पड़ताल की तो सभी छात्र फर्जी निकले। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अनिरूद्ध ने कहा कि टीएनबी कॉलेज में किसी भी सूरत में कदाचार नहीं होने दिया जाएगा।