रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी, भागलपुर (बिहार) : भागलपुर में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए भागलपुर जलापूर्ति परियोजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षण बुधवार को एडीबी प्रोजेक्ट के सहायक अभियंता कुमार पुष्पेश समेत कई अधिकारियों ने किया। इस दौरान अधिकारियों ने भागलपुर अभियंत्रण महाविद्यालय परिसर में चल रहे इंटेक वेल निर्माण कार्य, बरारी वाटर वर्क्स परिसर में चल रहे डब्लू टी पी निर्माण कार्य और शहर के लोगों तक वाटर कनेक्टिविटी के लिए 28 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने के कार्य का जायजा लिया। सहायक अभियंता कुमार पुष्पेश ने कहा कि 2022 तक सभी कार्यों को पूरा करने की समय सीमा है, और शहर के सभी वार्डों के लोगों तक पेयजल पहुंचना सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पर्याप्त मात्रा में नगरवासियों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है, इसको देखते हुए 19 जलमीनारों से पेयजल आपूर्ति की जाएगी। साथ ही कहा कि ये सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है और इसे समय से पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा लागातार मॉनिटरिंग भी की जा रही है।