भागलपुर जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ ने संगठन का किया विस्तार….

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के कार्यकारिणी का गठन कर लिया गया।पटल बाबू रोड स्थित एक होटल में जिला अध्यक्ष पंचम श्रीवास्तव की मौजूदगी में जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह ने संगठन विस्तार की विधिवत घोषणा मंगलवार को कर दी। वहीं जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ का नगर अध्यक्ष दवा व्यवसाई अनिल कोठीवाल को मनोनीत किया गया । इसके अलावा भागलपुर चिकित्सा प्रकोष्ठ के 9 प्रखंड नाथनगर, सुल्तानगंज, शाहकुंड, जगदीशपुर, गोराडीह, सबौर पीरपैंती और कहलगांव का प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रखंड प्रभारी को भी मनोनीत किया गया। मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष पंचम श्रीवास्तव ने कहा की डॉ. अजय कुमार सिंह एक ऊर्जावान चिकित्सक हैं, जिन्होंने अपनी छाप चिकित्सा जगत के अलावा समाज सेवा में छोड़ी है। उन्होंने कहा डॉ. अजय के जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ में आने के बाद हम लोग काफी आशान्वित है। इधर जिला जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह ने नव चयनित सभी प्रखंड अध्यक्ष को संबोधित करते हुए कहा कि पद मिलना बड़ी बात नहीं होती है, लेकिन उस पद को आप अपने काम से कितना गौरवान्वित करते हैं और उसके महत्व को कितना आगे बढ़ाते हैं, यह मायने रखता है। उन्होनें कहा जनता दल यूनाइटेड के नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार प्रगति के पथ पर अग्रसर है। बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 6 माह में 6 करोड़ लोगों के टीकाकरण को हम लोग अपनी मेहनत से सफल बनाएंगे। साथ ही डॉ. अजय ने शीघ्र चिकित्सा प्रकोष्ठ की ओर से जागरूकता रथ निकालने की बात कही, जो गाँव में बैनर पोस्टर और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को टीकाकरण की जानकारी देगा।