
रिपोर्ट – संजीव कुमार पांडेय
सिल्क टीवी बांका : गेटवे ऑफ बिहार भागलपुर स्थित चेकपोस्ट पर इंट्री माफियाओं का खेल जारी है. इससे राज्य सरकार को प्रतिमाह करोड़ों के राजस्व का चूना लग रहा है. वजह यह है कि इंट्री माफिया और अधिकारियों के गंठजोड़ से ओवरलोड ट्रक बेरोक-टोक चेकपोस्ट को पार कर जिले में प्रवेश कर रहे हैं. खास बात यह है कि ओवरलोड वाहनों की अवैध इंट्री के एवज में मोटी रकम वसूली जाती है. एक अनुमान के तौर पर 200 से 300 वाहन प्रतिदिन चेकपोस्ट पार कर रहे हैं. जाहिर है कि प्रतिदिन लाखों की कमाई हो रही है. इस प्रकार बंगाल से आने वाला बालू और गिट्टी भागलपुर चेकपोस्ट पर पहुंच कर सोना में तब्दील हो रहा है. हैरानी की बात यह है कि इस मामले में अधिकारी भी कुछ बोलने से कतराते हैं. बता दें की एनएच 31 व्यस्ततम सड़कों में शामिल है. इसी रास्ते एक तरफ असम तो दूसरी तरफ दिल्ली तक वाहनों का परिचालन होता है. इसमें सबसे अधिक संख्या ट्रक और कंटेनरों की है. गिट्टी-बालू के अलावा लोहा, लकड़ी, कोयला आदि को भी बड़े पैमाने पर इस मार्ग लाया और ले जाया जाता है. लेकिन अधिक लाभ के चक्कर में ये बड़े वाहन चालक परिवहन नियमों की अवहेलना कर निर्धारित मात्रा से अधिक वजन लोड करते हैं. वाहन चालकों को इससे लाभ तो हो ही रहा है,साथ ही संबंधित अधिकारी और पुलिस भी मालामाल हो रहे हैं.