भागलपुर कोर्ट परिसर से फरार कैदी नीतीश मंडल गिरफ्तार

ईशु राज (सिल्क टीवी) भागलपुर: भागलपुर कोर्ट में मंगलवार को पेशी के बाद पुलिस को चकमा देकर फरार हुए कैदी नीतीश मंडल को फिर से पुलिस ने दबोच लिया है| दरअसल अभियुक्त नीतिश मंडल को रंगदारी व आर्म्स एक्ट मामले के लेकर पुलिस अदालत में पेशी के लिए लाई थी, जहा अभियुक्त किसी तरह पुलिस को चकमा देकर कोर्ट से फरार हो गया। जिसके बाद सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात द्वारा कड़ी फटकार लगाने पर मंगलवार को वापिस उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि सोमवार को नीतीश मंडल समेत 11 कैदी को ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट प्रशांत कुमार की कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था| जहां पेशी के बाद सभी कैदियों को वापस जेल ले ले जाने के क्रम में बड़ी चतुराई से अभियुक्त नीतीश मंडल हथकड़ी खोलकर फरार हो गया | मामले की जानकारी मिलने के बाद सिटी एएसपी शुभम आर्य खुद मौके पर पहुंचे मामले का जायजा जायज़ा लिया था और पुलिस अधिकारीयों को फौरन कैदी को बरामद करने के लिए निर्देषित किया|बताया जा रहा है की फरार अभियुक्त नीतिश मंडल एक पेशेवर मुजरिम है और इससे पूर्व चोरी रंगदारी लूट जैसे कई संगीन मामलों में जेल भी जा चुका है।