राष्ट्रीय
भागलपुर के युवा वैज्ञानिक निक्की झा को मिला यूथ अवार्ड

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर के युवा वैज्ञानिक निक्की झा यूथ अवार्ड से नवाजे गए हैं। दिल्ली के विज्ञान भवन में गुरुवार को उन्हें सम्मानित किया गया। निक्की झा को सोशल आब्जेक्टिवस लीड वालेंटियर इंटरप्राइज डेवलपमेंट चैलेंज अवार्ड दिया गया है। एक भव्य कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय अनुराग ठाकुर और संयुक्त राष्ट्र की रेजिडेंट को-आर्डिनेटर डिर्डे बायड ने निक्की को सम्मानित किया।निक्की ने बताया कि सब्जी कोठी के आविष्कार लिए उन्हें अवार्ड मिला है। खास बात यह है कि सब्जी कोठी एक बाक्सनुमा सब्जी-फलों का स्टोरेज है, जो सौर उर्जा या केवल 10 वाट की बिजली से संचालित होता है। इसमें सब्जियां बिना किसी कूलिंग के एक माह तक तक ताजा रहती है।