
रिपोर्ट – ईशु राज
सिल्क टीवी, भागलपुर : भागलपुर के तिलकामांझी हटिया रोड स्थित डबलू मेडिकल हाल में सोमवार को ड्रग विभाग के द्वारा छापेमारी की गई। वहीं छापेमारी के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर दयानंद राय ने बताया कि कोविड 19 के खतरे के बाद ब्लैक फंगस की कई शिकायते मरीजों में देखने को मिल रही है, और ऐसे भागलपुर जिले भर के दवा विक्रेताओं की दुकानों में विभागीय स्तर से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि कई ऐसी दुकानें है, जहां दवा विक्रेता दवाओं को अधिक कीमत पर बेचकर कालाबाजारी करने में लगे है, और इसी को लेकर विभाग ऐसे व्यापारीयों को चिन्हित कर उनके दुकान की जाँच कर रही है। साथ ही कहा कि जाँच के दौरान दोषी पाए जाने पर ड्रग एक्ट एक्ट के तहत दवा दुकानदारों का लाइसेंस कैंसिल कर उनपर कड़ी करवाई की जाएगी।