रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर गनीचक की नजराना नाज का चयन खेलाे इंडिया के लिए हुआ है। वह भागलपुर की पहली एथलीट है, जिसका चयन खेलाे इंडिया के लिए हुआ। एकेडमी ऑफ कराटे एंड जूडो क्लब गनीचक मदरसा भागलपुर के निदेशक और कोच सेन्सई मो. मसिउल ओला उर्फ छोटू ने बताया कि भागलपुर से नजराना नाज कैडेट +70 किग्रा भार वर्ग में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियाेगिता के लिए चंडीगढ़ गई थी। जिसका चयन खेलो इंडिया के लिए हुआ। बता दें कि बिहार से कैडेट वर्ग में नजराना सहित पांच एथलीट का खेलो इंडिया के लिए चयन हुआ है। इसमें भाेजपुर के देवराज मिश्र, पटना की अंकेशा कुमारी, समस्तीपुर के आदर्श आनंद, बक्सर के प्रकाश पाठक शामिल हैं। गौरतलब हो कि भागलपुर की बेटी नजराना नाज ने वर्ष 2019 में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया में राष्ट्रीय स्तर पर भी ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया था। खेलो इंडिया में नजराना का चयन होने पर जेपी विवि छपरा के वीसी डॉ. फारूक अली, बिहार कराटे के महासचिव पंकज कांबली, जूडो के सेक्रेटरी सेन्सई विजय, भागलपुर के जूडो के महासचिव सेन्सई रोहित खेतान, रजी अहमद समेत कई खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।