
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी, भागलपुर (बिहार) : भाकपा-माले नेताओं की हत्या के लिए पुलिस पर अपराधियों को उकसाने और संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए भाकपा माले ने गुरुवार को नवगछिया इंस्पेक्टर को बर्खास्त करने की मांग की। इसको लेकर नवगछिया कदवा इलाके के विभिन्न गांवों से जुलूस निकालकर कदवा ओपी के समक्ष बाबा विशु राउत हाईवे पर संगठन द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण गरीब महिला-पुरुष एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने झंडे-बैनर और मांग पट्टिकाओं के साथ पुलिस-अपराधी-राजनेता गठजोड़ के खिलाफ नारा बुलंद करते हुए नवगछिया इंस्पेक्टर का पुतला दहन किया। वहीं पार्टी नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया।साथ ही कहा कि सुशासन का दावा करने वाले नीतीश सरकार के राज में अपराधी, पुलिस और राजनेताओं का गठजोड़ चल रहा है, और गरीबों-भूमिहीनों के पक्ष में आवाज उठाने वाले भाकपा-माले के नेताओं की हत्या के लिए अपराधियों को खुलेआम उकसाने का काम किया जा रहा है। प्रदर्शन कर रहे नेताओं ने कहा कि नवगछिया पुलिस इंस्पेक्टर अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं, और गरीबों-भूमिहीनों के पक्ष में आवाज उठाने वाली पार्टी के नेताओं की हत्या के लिए अपराधियों को खुलेआम उकसाती हैं, वहीं नीतीश प्रशासन से ऐसे पुलिस अधिकारी को अविलंब बर्खास्त करने की मांग कीकरते हुए कहा कि ऐसा नहीं हुआ तो इसके खिलाफ भाकपा-माले गरीबों के पक्ष में निर्णायक लड़ाई लड़ेगी। इधर प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा-माले के राज्य कमिटी सदस्य एस के शर्मा एवं जिला सचिव विन्देश्वरी मंडल ने किया। मौके पर ऐक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त, महेश प्रसाद यादव, गौरीशंकर राय, रणधीर यादव, पुरुषोत्तम दास, रेणु देवी, सुधीर यादव, वकील मंडल, राज किशोर यादव, प्रमोद मंडल, राधेश्याम रजक, रवि मिश्र, रामचरण, कांग्रेस यादव, प्रवीण कुमार, मुन्ना जायसवाल, शंकर पोद्दार, अनिल यादव समेत बड़ी संख्या में महिला-पुरुष कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।