
कार्तिक पूर्णिमा के दिन की जाने वाली भगवन कार्तिक की पूजा को लेकर भागलपुर सबौर के बाबूपुर मोड़ स्थित कार्तिक नगर चौक पर भव्य कार्तिक पूजा समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान श्रद्धालुओं ने महादेव और माता पार्वती के पुत्र कार्तिक की पूजा अर्चना की, जबकि यहां पूजा समिति की ओर से भव्य मेले का भी आयोजन किया गया है। आयोजकों ने बताया कि रात्रि में ही देवताओं के सेनापति भगवान कार्तिक की प्रतिमा स्थापित कर मध्य रात्रि में विधि विधान से पूजा की गयी। वहीं कार्यक्रम के दौरान धार्मिक नाटक सत्यवान सावित्री की प्रस्तुति के साथ सामाजिक सन्देश वाले नाटक कसम इस माटी की भी कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। कार्तिक पूजा समिति के सदस्य ने बताया कि गुरुवार को जागरण का कार्यक्रम रखा गया है, जबकि 11 नवंबर को प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। मौके पर कार्तिक पूजा समिति के अध्यक्ष देवनारायण मंडल, सचिव मनीष कुमार, जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश मंडल और सीताराम मंडल के अलावा काफी संख्या में पूजा समिति से जुड़े सदस्य और श्रद्धालु मौजूद रहे।