रिपोर्ट- राहुल गोस्वामी
सिल्क टीवी/पीरपैंती,भागलपुर: आस्था की कोई सीमा नहीं होती, भक्त अपने भगवान को मनाने के लिए तरह-तरह की चुनौतियां लेते हैं और उनमें जीतकर भगवान के प्रति अपनी आस्था प्रकट करते हैं.आस्था की ऐसी ही नाजरा गुरुवार को पीरपैंती प्रखंड के बाराहाट में देखने को मिला।कुछ शिवभक्तों का जत्था 54 फीट लंबी कांवर में कहलगांव स्थित उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरकर बाबा बासुकीनाथ धाम के लिए रवाना हुआ।

इन शिवभक्तों का बाराहाट में चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष परमानंद केजरीवाल और थाना अध्यक्ष मोहम्मद कलाम के नेतृत्व में अशोक सिन्हा, रामु साह, बबलू साह, आशीष टिबड़ेवाल, प्रवीण केजरीवाल, रामानंद केजरीवाल, रंजीत भगत, सुधीर मिश्र, मंटू रजक, कन्हाई सोनी सहित अन्य कई लोगों ने स्वागत किया और उन्हें जलपान कराकर पुण्य कमाया।