बढ़ती चोरी की घटना को लेकर पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

सलमान अनवर
सिल्क टीवी भागलपुर : भागलपुर में लॉकडाउन का फायदा उठाकर अपराधियों द्वारा बुधवार को शहर में एक के बाद एक दो जगहों पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया. जिसके बाद जिला पुलिस एक्शन में आयी। दरअसल शहर में लगातार चोरी की घटनाओं को देखते हुए एएसपी सिटी पुरण कुमार झा खुद सादे लिबास में बुधवार की शाम को बाहर निकले और शहर के सभी संवेदनशील इलाकों में जाकर अनावश्यक सड़कों पर चौकड़ी जमाने वालों को चेतावनी दी और ड्यूटी के दौरान आराम फरमा रहे पुलिसकर्मियों को भी फटकार लगाया। इसी को लेकर गुरुवार की शाम जिला प्रशासन द्वारा शहर के भीतर आने जाने वाले सभी दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों चेकिंग की गई। इस दौरान कई वाहन चालकों ने उल्टे पुलिस से ही सवाल जवाब करना शुरू कर दिया, लेकिन पुलिस के सामने कोई भी दलील नहीं चल सकी। वही उन वाहनों के पुख्ता दस्तावेज नहीं मिलने पर उनका चालान भी काटा गया।