रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवस प्रत्येक साल 20 अक्टूबर को दुनिया भर में मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य बीमारी की रोकथाम, निदान और उपचार के बारे में जागरुक करना है।

इसी कड़ी में भागलपुर के भीखनपुर गुमटी नंबर 03 के समीप हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. मनोज कुमार चौधरी के क्लीनिक में बिहार आर्थोपेडिक एसोसिएशन की ओर से अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस दौरान डॉक्टर मनोज ने बताया कि ऑस्टियोपोरोसिस एक ऐसी बीमारी है, जिसमें शरीर की हड्डियां कमजोर होने लगती है।

आम तौर पर बढ़ती उम्र के साथ ही यह बीमारी बढ़ने लगती है, लेकिन बदलती जीवन शैली की वजह से अब यह लगभग सभी उम्र में देखने को मिल रही है। कार्यक्रम में बिहार आर्थोपेडिक एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार चौधरी ने जानकारी दी कि विटामिन डी और शरीर में कैल्शियम की कमी इस बीमारी की मुख्य वजह है।

उन्होंने कहा कि अगर समय रहते इस पर ध्यान दिया जाए तो बीमारी से बचा जा सकता है। खानपान और नियमित व्यायाम ऑस्टियोपोरोसिस की रोकथाम के लिए कारगर है।