रिपोर्ट- ईशु राज
सिल्क टीवी/भागलपुर(बिहार): भागलपुर में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है, शराबबंदी के बाद नशे के कारोबारी ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहे हैं। ताजा मामला इशाकचक थाना क्षेत्र अंतर्गत गयात्री मंदिर के समीप की है, जहां शनिवार की देर शाम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्राऊन शुगर का व्यापार करने वाले चार तस्करों को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि अभी हाल ही में ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करने को लेकर इशाकचक पुलिस ने एक फर्जी पत्रकार को गिरफ्तार किया था जिसपर कारवाही की गयी । गिरफ्तार किए गए चारो मूल रूप से इशाकचक के रहने वाले हैं जिनकी पहचान सुमित , किशोर, मोहन जयसवाल एवं गुड्डू कुमार के रूप में हुई हैं। बताया गया की स्मैक की खरीद बिक्री करने से इलाके का माहौल ख़राब हो रहा था, जिससे परेशान होकर मोहल्लेवासियों ने गुप्त रूप से बैठक भी की थी।

अनुमान लगाया जा रहा है की चारो की गिरफ़्तारी उसी बैठक का परिणाम है। इधर मामले को लेकर इशाकचक थाना प्रभारी ने बताया की चारों आरोपी ब्राउनशुगर की तस्करी करते थे, पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी और शनिवॉर को पुलिस को कामयाबी हाथ लगी। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 4 ग्राम स्मैक के साथ दो इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन बरामद किया है। वही गिरफ्तार कारोबारियो की निशानदेही पर पुलिस शहर के अन्य तश्करो का पता लगा रही है।