रिपोर्ट- संजीव कुमार
सिल्क टीवी/भागलपुर(बिहार): भागलपुर सुल्तानगंज के ब्रदरहुड जिम के राजन कुमार, मिलिंद कुमार और मो. आरिफ आलम ने सहरसा पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल प्राप्त किया है।

इसको लेकर में ब्रदरहुड के कोच अजय कुमार ने बताया कि उनके जिम के राजन कुमार ने पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीता है, जबकि मिलिंद कुमार और मो. आरिफ आलम ने सिल्वर मेडल जीतकर भागलपुर नाम रौशन किया किया है। इसके अलावा शुभम आनंद ने दो स्वर्ण पदक, अजीत कुमार ने एक स्वर्ण और पावर लिफ्टिंग में संजीव रंजन ने एक गोल्ड के साथ एक सिल्वर मेडल प्राप्त किया है।

वहीं ब्रदरहुड जिम के साथ भागलपुर और सुल्तानगंज के प्रतिभागियों की सफलता से शहर वासियों में खुशी का माहौल है, और काफी संख्या में लोगों द्वारा विजयी प्रतिभागियों को बधाई देने का सिलसिला जारी है। विजयी प्रतिभागी मिलिंद कुमार ने बताया कि सासाराम में भी पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 1 रजत पदक प्राप्त किया था। जबकि मो. आरिफ आलम ने बताया कि सासाराम में उन्हें भी पावर लिफ्टिंग में सिल्वर मेडल मिला था। मौके पर जिम के तमाम छात्र मौजूद थे।