अपराध
बैंक लूटकांड में शामिल तीन बदमाश गिरफ़्तार

रिपोर्ट- बालकृष्ण कुमार
सिल्क टीवी/कहलगांव (बिहार) : कहलगांव शहर के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में हुए बैंक लूटकांड में शामिल अंतरप्रांतीय गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लूट की रकम भी बरामद कर ली है। जिससे पुलिस की साख बच गईं हैं।
कहलगांव शहर के भीड़-भाड़ वाले हटिया रोड स्थित उत्कर्ष स्माॉल फाइनेंस बैंक में हुए लूटपाट की घटना के बाद पुलिस की लगातार चल रही छापेमारी अंततः सफल रही। तकनीकी अनुसंधान के जरिए कहलगांव की पुलिस उपाधीक्षक डा रिशु कृष्णा की अगुवाई में गठित पुलिस टीम ने शनिवार की सुबह अलग-अलग जगहों से तीन अपराधियों को हथियारों के साथ दबोच लिया और लूटी गई कुल दो लाख तेईस हजार रुपए में से दो लाख एक हजार रुपए बरामद कर लिया है।