रिपोर्ट- ईशु राज
सिल्क टीवी/भागलपुर(बिहार): भागलपुर के जगदीशपुर में 3 दिन पूर्व बंधन बैंक के कर्मचारी से हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने लूटे गए 22 हज़ार और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। गुरुवार को वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने प्रेस कांफ्रेंस कर पकड़े गए बदमाशों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

एसपी ने कहा कि 10 जनवरी को बंधन बैंक कर्मी रमेश कुमार पोद्दार रुपया कलेक्शन कर भागलपुर ब्रांच में जमा करने जा रहे थे, तभी जगदीशपुर मोड़ के समीप हथियार से लैस तीन बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी और फाइनेंस कर्मी से रुपयों से भरा थैला लूट लीया। वहीं घटना के बाद बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी बाबूराम ने विधि व्यवस्था डीएसपी डॉ गौरव कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया, जिसके बाद टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों ने बांका रजौन थाना क्षेत्र के सिग्नल गांव में छापेमारी कर अपराधी जयंत कुमार और अजीत कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान बदमाशों के पास से पुलिस ने लूटे गए 71 हज़ार में से 22 हज़ार कैश बरामद कर लिया है। जबकि एसपी बाबूराम ने कहा कि पकड़े गए दोनों अपराधियों ने लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।