रिपोर्ट – राकेश कुमार अकेला
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : जगदीशपुर बंधन बैंक के कर्मी राजेश कुमार पोद्दार से चकनाहा मोड के पास बाइक पर सवार 3 अपराधी ने 71875 रूपये, मोबाइल एवं टैब लूट लिया l और हथियार लहराते हुए जगदीशपुर की ओर फरार हो गए।

बता दें की जगदीशपुर में 1 महीने के अंदर यह चौथी लूट की घटना है l लेकिन इतनी आपराधिक वारदातों के बावजूद पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है, स्थानीय लोगों की माने तो जगदीशपुर पुलिस सिर्फ बालू के खेल में रुचि रख रही है, और यही कारण है की पुलिस विधि व्यवस्था पर ध्यान नहीं दे पा रही है।

इधर लूट के घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात एवं विधि व्यवस्था डीएसपी डॉ गौरव कुमार मौके पर पहुंचे और पीड़ित से घटना से जुडी जानकारी ली l इस दौरान सिटी sp ने जगदीशपुर थाना प्रभारी को जल्द से जल्द मामले का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार करने निर्देश दिया।