
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : ऑल इंडिया इलाहाबाद बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन की बैठक रविवार को भागलपुर टीएनबी कॉलेज स्थित बैंक परिसर में हुई।

भागलपुर इकाई की ओर से आयोजित बैठक में संस्था के राज्य सचिव विवेक नारायण और जोनल सचिव गुंजन कुमार ने बैंक कर्मियों की समस्याओं के निदान पर चर्चा की। इस दौरान राज्य सचिव ने बैंकों के निजीकरण को लेकर नाराजगी जाहिर की।

जबकि उपाध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद घोष बैंक अधिकारी और कर्मियों के हितों की रक्षा के लिए संगठन को और मजबूती प्रदान करने की बात कही। बैठक में इंडियन बैंक के विभिन्न शाखाओं के अफसर कर्मी और मौजूद थे।