बेलडीहा ग्रामीण सड़क मरम्मती निर्माण कार्य प्रारंभ

रिपोर्ट- बालकृष्ण कुमार
सिल्क टीवी/कहलगांव (बिहार) : सिलहन खजुरिया पंचायत के मुखिया सुभाष चंद्र भगत द्वारा किये गए अथक प्रयास के बाद कहलगांव विधायक पवन कुमार यादव के सौजन्य से बेलडीहा ग्रामीण सड़क मरम्मती निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है . इधर सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से स्थानीय लोग काफी खुश नजर आ रहे है, स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि साहुपाडा से बैजनाथपुर बेलडीहा तक ग्रामीण सड़कों की स्थिति काफी खराब थी, जिससे प्रसव पीडित महिला एवं गंभीर रोगियों को भागलपुर एवं कहलगांव चिकित्सकों के पास पहुँचने में काफी थी, क्षेत्र में सड़क नहीं होने के कारन एम्बुलेंस एवं नीजी गाड़ी बाले गांव नहीं आना चाहते थे. क्षेत्र के लोगों ने सिलहन खजुरिया पंचायत के मुखिया सुभाष चंद्र भगत ,कहलगांव विधायक पवन कुमार यादव एवं सड़क निर्माण कार्य करा रहे अभियंता का भी आभार व्यक्त किया है।मुखिया सुभाष चंद्र भगत ने कहा कि ग्रामीनो के साथ साथ उन्हें भी घर आने जाने में काफी परेशानी होती थी और सबसे ज्यादा दिक्कत उस समय होती थी जब रात में प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला को डॉक्टर के पास ले जाना होता था ,मुखिया ने विधायक पवन कुमार यादव का आभार जताते हुए बताया कि सड़क मरम्मती कार्य 20 अगस्त तक पूर्ण कर लिया जायेगा और सड़क निर्माण से स्थानीय ग्रामीनो को आने जाने में काफी सहूलियत होगी ।