रिपोर्ट – संजीव कुमार पांडेय
सिल्क टीवी बांका :बांका के रजौन थाना क्षेत्र अन्तर्गत राजावर मोड़ के समीप भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर सोमवार की सुबह एक बेलगाम ट्रक की चपेट में आने से गस्ती में निकले होमगार्ड जवान 52 वर्षीय छज्जो यादव की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि घटना में दूसरा होमगार्ड जवान भी जख्मी हो गया. और घटना में पुलिस की सरकारी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई.

वहीं मृतक होमगार्ड जवान की पहचान बौंसी थाना के बभनगामा गांव के रहने वाले सज्जो यादव के रूप में हुई है। जबकि घायल जवान शाहकुंड थाना अंतर्गत गंगटी गांव निवासी सहदेव चंद्र यादव का इलाज रजौन सीएचसी में चल रहा है. बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह सहायक अवर निरीक्षक संतोष कुमार ठाकुर के साथ रजौन थाने में पदस्थापित तीन होमगार्ड के जवान पुलिस वाहन से गस्ती करने निकले थे. तभी भागलपुर-दुमका सड़क मार्ग पर राजावर मोड़ के पास वाहन को सड़क किनारे टहलने के दौरान घटना हो गयी।