
`
रिपोर्ट -सुमित कुमार शर्मा
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर नाथनगर की मधुसूदनपुर ओपी पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में पूरी तरह से विफल हो रही है। पुलिस की नाकामी की वजह से अपराधी क्षेत्र में बेलगाम हो गए है, और इलाके में हत्या, लूट, छिनतई समेत कई घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे है। ताजा मामला मधुसूदनपुर ओपी क्षेत्र के रामपुर खुर्द का है , जहाँ पांच अज्ञात बदमाशों ने आरोहण फाइनेंशियल प्राइवेट लिमिटेड के फील्ड कर्मचारी मिथलेश कुमार केशरी से हथियार के बल पर 70 हजार रुपये के लूट की घटना को अंजाम दिया। दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से इलाके के लोगों में भय का माहौल देखा जा रहा है।घटना को लेकर बताया गया की आरोहण फाइनेंशियल प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी मिथलेश कुमार केशरी जब बिहारीपुर गांव से पैसे का कलेक्शन कर लौट रहे थे, तभी अज्ञात बदमाशों ने हथियार का भय दिखा कर 70 हजार रुपये लूट लिया। वहीं मिथलेश कुमार ने बताया कि पैसे का कलेक्शन कर वापस लौटने के दौरान एक वृद्ध ने रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने अपनी गाड़ी नहीं रोकी। जिसके बाद वह व्यक्ति जबरन हैंडल पकड़कर बैठ गया, और देखते ही देखते कई युवक वहां पहुंच गए, और देशी कट्टा निकाल कर उसे गोली मार देने की धमकी दी। मिथलेश ने बताया कि इस दौरान बदमाश और उसके बीच खींचातानी भी हुई, लेकिन एक युवक ने उसका बैग छीनकर उसे नदी में धकेल दिया। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची मधुसूदनपुर ओपी पुलिस मामले की छानबीन करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गई है। साथ ही ओपी प्रभारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, और घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है।