रिपोर्ट – इशू राज
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर के इशाकचक थाना क्षेत्र अंतर्गत भीखनपुर गुमटी नंबर 3 के समीप मोती मिश्रा लेन में बुधवार की देर शाम कुछ अज्ञात अपराधियों ने सदर अस्पताल के चतुर्थवर्गीय कर्मी को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल व्यक्ति की पहचान सजौर थाना अंतर्गत रामपुर डीह गांव निवासी वरुण झा के रूप में हुई है। वरुण झा सदर अस्पताल के कुष्ठ निवारण विभाग में कार्यरत है, और फिलहाल परिजनों के साथ स्टाफ क्वार्टर में रहते हैं।

वहीं घटना को लेकर बताया जा रहा है कि शाम 6 बजे के करीब वरुण झा अपने परिवारिक मित्र मोती मिश्रा लेन निवासी शंभू शरण मिश्रा के साथ किसी काम के सिलसिले से जा रहे थे, कि अचानक कुछ अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने दोनों पर हमला कर दिया, जिसमें वरुण झा गंभीर रूप से घायल हो गए, गोली सीधे वरुण झा के गर्दन में जाकर लगी, और गोली सीधे गले में जाकर फस गई। वहीं उनके मित्र शंभू शरण मिश्रा हमले में बाल बाल बच गए। इधर गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोगों ने फौरन परिजनों को सूचित किया। जिसके बाद उनके पुत्र रंजन झा मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में उन्हें सदर अस्पताल में दाखिल कराया, जहां सीटी स्कैन करने के बाद नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही इशाकचक पुलिस मौके पर पहुंची और घायल वरुण झा के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। वहीं इस घटना के बाद परिजनों ने हमले को लेकर जमीन विवाद की आशंका जताई है।