
रिपोर्ट-माँगन मुखिया
सिल्क टीवी/कटिहार : कानून और पुलिस प्रशाशन को दरकिनार कर अपराधी खुद को तानाशाह समझ बैठे है , यही कारन है की जिले में हत्या और लूटपाट की घटना में गजब वृद्धि हो गयी है। ताजा मामला कटिहार से है जहाँ मेयर शिवराज पासवान उर्फ शिवा पासवान को अपराधियों ने गोली मार दी, जिससे उनकी मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि पिछले कुछ महीनों में कटिहार में बढ़ती हिंसा के कारण करीब आधा दर्जन चर्चित लोगों की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जो सुशासन बाबू के दावे की पोल खोलते हुए सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही है। घटना को लेकर बताया गया कि मेयर शिवराज पासवान जब पंचायती कर घर वापस आ रहे थे, तभी घात लगाए बैठे अपराधियों ने ड्राइवर टोला संतोषी चौक पर उन्हें गोली मार कर उनकी हत्या कर दी । वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है ।