
रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप
नवगछिया, भागलपुर : नवगछिया पुलिस जिला में बेखौफ अपराधियों ने गोपालपुर थाना क्षेत्र के डिमाहा मंदिर टोला से आगे मुख्य सडक पर तेलिहारी टोला के निकट दिन के तीन बजे के आसपास दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने भागलपुर मशाकचक स्थित उत्कर्ष बैंक के फिल्ड ऑफिसर खगडिया जिले के गोगरी जमालपुर निवासी कुन्दन कुमार से डेढ लाख रुपये नगद व टैब छीन लिया तथा बाइक की चाभी छीनने में असफल रहने पर देशी कट्टा से फायरिंग कर दिया. जो कि कुन्दन के हाथ में सीने में लगा. हालाँकि वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है. सीएचसी गोपालपुर में डा मनीष राज व डा उदय कुमार ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही गोपालपुर थानाध्यक्ष ई भारत भूषण दल बल के साथ सीएचसी गोपालपुर पहुँचे और पीडित बैंक कर्मी से घटना की जानकारी ली. नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार सीएचसी पहुँचे और घायल बैंक कर्मी से मामले की जानकारी लेकर घटनास्थल पर जाँच पडताल में पहुँचे. घटना स्थल पर उन्होंने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर ततकाल छापेमारी कर घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि मामले का उद्भेदन हेतु एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. टीम में सर्किल इंसपैक्टर मार्केण्डे सिंह, गोपालपुर व परबत्ता थानाध्यक्ष को शामिल किया गया है. वहीं गोपालपुर पुलिस द्वारा डिमाहा व आसपास के गाँवों में सघन पूछताछ किया जा रहा है. मामले की जानकारी देते हुए पीडित बैंक कर्मी ने बताया कि मैं डिमाहा गाँव में समूह से जुडी मगिलाओ के साथ बैठक कर किश्त के रूप में एक लाख पचास हजार रुपए लेकर भागलपुर के लिए जा रहा था कि मंदिर टोला डिमाहा के आगे दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने मेरी बाइक को रोका और मेरा बैग व टैब छीन लिया. बाइक की चाभी लेने पर मैंने विरोध कर हाथा पाई किया. इस दौरान एक अपराधी ने दो गोली चलाया. जिससे मैं जख्मी हो गया. चार में से दो अपराधियों के पास कट्टा था. दिन दहाडे गोली बारी व लूट की घटना से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गया है. एसपी के निर्देश पर पुलिस के टेकनिकल टीम को सदस्यों ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य इकट्ठा किये.