
रिपोर्ट – इशू राज
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : जिले में बेखौफ अपराधियों ने डीआईजी आवास के पास जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना बीती देर शाम बरारी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। शहर के रेकाबगंज के रहने वाले जमीन कारोबारी रिजवान परवेज खंजरपुर स्थित अपनी बहन के घर जा रहे थे। तभी पहले से ही घात लगाए अपराधियों ने उसे गोली मार दी। घटना के वक्त रिजवान के साथ उसका भतीजा भी था। जिसे पुलिस ने अपने साथ लेकर घटनास्थल पर छानबीन शुरू कर दिया है । वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद सिटी एसपी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से मामले को लेकर पूछताछ की।

बता दें कि भागलपुर में दिनदहाड़े हत्या लूट की वारदात आम हो चुकी है। एक ओर जहां सरकार अपराध पर अंकुश लगाने का दावा करती है। वहीं इस तरह की घटना से पुलिस की मुस्तैदी और कार्यशैली पर प्रश्न खड़े हो रहे हैं। इधर मृतक की बड़ी बहन नासिर जहां ने बताया कि उसका भाई जमीन का कारोबार करता था और उसके कई साथी भी थे। लेकिन उसकी किसी से कोई दुश्मनी या विवाद नहीं थी । नासिर जहां ने कहा कि रिजवान की हत्या किसने की ये नहीं पता। साथ ही कहा कि रिजवान परवेज घटना की सुबह उससे मिलने भी गया था। इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि जमीन कारोबारी के मौत की खबर फैलते ही उनके परिजनों और सहयोगियों की भीड़ अस्पताल में जमा हो गई।