
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) :भागलपुर मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र में बेखोफ अपराधियों ने छिनतई के दौरान बिहार पुलिस के एक जवान पर गोली चलाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। गोली लगने से जवान जख्मी हो गया ,वही घटना को लेकर घायल बिहार पुलिस जवान धनंजय ने बताया कि वो सुबह गया जा रहा था। जब वह मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के टूटा पुल के समीप पहुंचा तो अपराधियों ने छिनतई के दौरान गोली मारकर उसे घायल कर दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से जवान को नजदीकी किलिनीक में भर्ती कराया गया। वही पीड़ित जवान ने थाने में लूट की घटना को लेकर आवेदन दिया , जिसके बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।