रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) :छात्रों की विभिन्न बुनियादी मांगों को लेकर आज बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन(बिहार) ने विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के समक्ष एक दिवसीय धरना आयोजित किया.इस मौके पर सोनम राव और प्रवीण कुमार यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षा व लोकतंत्र का केन्द्र होता है.लेकिन तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय शिक्षा व लोकतंत्र की कब्रगाह में तब्दील हो गया है.विश्वविद्यालय प्रशासन अराजकता व अनियमितता का पर्याय बना हुआ है.

छात्रावासों से लेकर स्नातकोत्तर विभागों और कॉलेजों में क्लास रूम, पेयजल से लेकर शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं भी मौजूद नहीं है ,धरना के अंत में मांगों से संबंधित ज्ञापन प्रॉक्टर को सौंपा गया . इस दौरान पवन कुमार शास्त्री,राजेश कुमार, अवधेश,अंगद,सतीश समेत कई छात्र मौजूद थे