बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भागलपुर के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, लॉक डाउन के कारण नहीं जुटी भीड़

रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी, भागलपुर (बिहार) : कोरोना महामारी और लॉक डाउन का असर बुद्ध पूर्णिमा पर भी साफ़ दिखाई दिया। दरअसल बुधवार को बैशाख बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भागलपुर के गंगा घाटों पर इस वर्ष श्रद्धालुओं की भीड़ नजर नहीं आई। इस दौरान काफी काम संख्या में श्रद्धालु गंगा घाट पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाई। बरारी स्थित सीढ़ी घाट पर भी श्रद्धालुओं की काफी कम संख्या देखी गई। लोगों ने कोरोना काल में लगे लॉकडाउन का पालन किया और अधिकतर लोगों ने घरों पर ही सांकेतिक गंगा स्नान कर पूजा पाठ की। बुद्ध पूर्णिमा को वैशाख पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। ऐसी मान्यता है कि बुद्ध पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करने से पापों से मुक्ति मिलती है। इस दिन को भगवान गौतम बुद्ध की जयंती और उनके निर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है। जबकि इसी दिन भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति भी हुई थी। इसलिए इस दिन का काफी महत्व है।