रिपोर्ट – मो0 सदरे आलम आलम
सिल्क टीवी सहरसा : सहरसा पहुंचे राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्य सभा सांसद मनोज झा ने जिले के सर्किट हाउस पहुंचे जहां उन्होंने ने प्रेस वार्ता के दौरान बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री जिवेश कुमार पर जमकर बरसे और मनोज झा ने कहा की जीवेश जी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बारे में बोल रहे है कोन तेजस्वी कहा का तेजस्वी उन्हें तेजस्वी जी के बारे में जानना हो तो उनको अमित शाह जी, नडा जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछे जिन्होंने ने तीस तीस संबोधन चुनाव के समय लगातार किए पूरी भय व हरबराहट बोखलाहट के साथ इसीलिए शायद जिवेश जी को मालूम नही है इनको प्रधानमंत्री जी से पूछना चाहिए की तेजस्वी कोन है साथ ही साथ उन्होंने रोजगार को लेकर कहा कि एनडीए शासनकाल में 19 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया गया था यह वादा कहां गया 19 लाख से अब दो लाख युवाओं को रोजगार देने की बात एनडीए सरकार द्वारा कही जा रही है यह रोजगार कहीं ना कहीं पकौड़ा तलों रोजगार में शामिल हो सकता है ।