बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पेड़ को बांधी राखी…..

रिपोर्ट – उम्मी सोएबा
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के राजधानी वाटिका में बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस कार्यक्रम के दौरान पेड़ को राखी बांधी. साथ ही पौधा भी लगाया .

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम बिहार में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हरसंभव काम करेंगे तथा इस वर्ष के अंत तक राज्य के हरित क्षेत्र को 15 प्रतिशत तक ले जायेंगे. वहीं वृक्ष सुरक्षा दिवस के कार्यक्रम को समाप्त करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश ने मीडिया से बातचीत की.

उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन पर जिस तरह बहन और भाई एक दूसरे की रक्षा का संकल्प लेते हैं, उसी तरह हमें भी पेड़ों की रक्षा करनी चाहिए. 2012 से रक्षाबंधन के दिन वृक्ष रक्षा दिवस मानाने की शुरुवात की गयी जिसके बाद से हरवर्ष निरंतर पौधा रोपण किया जाता है।

इस दौरान शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी और भवन निर्माण विभाग के मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद रहे.