
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) : बिहार राज्य तलवारबाजी प्रतियोगिता में भागलपुर की टीम 3 स्वर्ण 7 रजत और 6 कांस्य पदक समेत कुल 16 पदक हासिल किया है। मोतिहारी खेल भवन में आयोजित बिहार राज्य तलवारबाजी प्रतियोगिता में सब जूनियर, कैडेट और जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया,

जबकि भागलपुर की ओर से प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाते हुए टूर्नामेंट में उपविजेता का खिताब हासिल किया।

वहीं इसकी जानकारी देते हुए भागलपुर तलवारबाजी संघ के महासचिव राजेश कुमार साह ने बताया कि मोतिहारी में आयोजित दो दिवसीय तलवारबाज़ी प्रतियोगिता में कई जिलों के खिलाड़ी शामिल हुए, जिसमें भागलपुर के खिलाडियों ने बेहतरीन तलवारबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए कई मेडल पर कब्ज़ा जमाया।

उन्होंने बताया कि अंडर 14 सब जूनियर में भागलपुर टीम उपविजेता रही, जबकि इपी इवेंट में एंजेला और सेबरे इवेंट में कीर्ति मेहता ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया, जबकि अलग अलग इवेंट में आरशी आनंद, रोजलीन टुडू, तन्नू प्रिया, अनवेशा मिश्रा, परिधि झुनझुनवाला ने

रजत पदक पर कब्ज़ा जमाया। इसके अलावा जहान्वी केडिया, अन्वेषा मिश्रा, तन्नू प्रिया, सलोनी झुनझुनवाला और आर्शी आनंद ने कांस्य पदक जीता।

बता दें कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भागलपुर टीम के साथ टीम मैनेजर डॉ. मुकेश सिन्हा, कोच राजेश कुमार साह, और रेफरी के रूप में संतोष कुमार मौजूद रहे।

वहीं भागलपुर तलवारबाज़ी बालिका टीम की इस सफलता पर कार्मेल स्कूल की प्राचार्या सिस्टर सैंड्रा ने स्कूल के खिलाडियों को सम्मानित किया। इसके अलावा स्कूल के कई शिक्षकों के साथ जिला संघ के पदाधिकारियों ने भी टीम की इस सफलता पर बधाई दी है।