
रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी/नवगछिया (बिहार) : पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पहल से बिहार में CNG बस सेवा की शुरुआत की गई है। राजधानी पटना में बस सेवा के विभिन्न मार्गों पर 50 नई सीएनजी बसों का परिचालन शुरू हो गया है। साथ ही मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत 350 एंबुलेंस का शुभारंभ पटना से विभिन्न जिलों के लिए किया गया । इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को 50 नई सीएनजी बस एवं विभिन्न जिलों के लिए 350 एंबुलेंस का फ्लैग ऑफ किया। बता दें कि सभी सीएनजी बस जीपीएस, सीसीटीवी, पैनिक बटन, जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। नयी टेक्नोलॉजी के साथ यात्रियों को मार्गों की जानकारी के लिए बस के अंदर एवं बाहर कुल 4 चार डिस्प्ले बोर्ड लगाया गया हैं। और बसों के अंदर मोबाइल चार्ज करने की भी व्यवस्था की गयी है। अगर यात्रियों के बैठने की क्षमता पर नज़र डालें तो ड्राइवर सहित कुल 32 सीटें हैं। साथ ही सभी बसें जीपीएस युक्त हैं, जिससे इन बसों का वास्तविक स्थान पता किया जा सकता है। बसों में पैनिक बटन भी उपलब्ध है, जिसे आपातकालीन स्थिति में उपयोग किया जा सकता है। साथ ही सुरक्षा के लिए 3-3 सीसीटीवी कैमरें लगाए गए हैं। वहीं परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि शुरुआती दौर में 20 डीजल बसों को सीएनजी में कन्वर्ट किया गया था. अब 50 नई सीएनजी बसों का परिचालन किया रहा है। साथ ही कहा कि मार्च 2022 तक सभी सरकारी डीजल बसों को सीएनजी में कन्वर्ट किया जायेगा,|