बिहार में 16 से 25 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

बिहार सरकार ने राज्य भर में लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज इसका ऐलान करते हुए कहा कि सहयोगी मंत्रीगण और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर बिहार में 15 मई तक लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गयी। जिसमें लॉकडाउन के सकारात्मक प्रभाव को देखते हुए, बिहार में 16 से 25 मई तक लॉकडाउन को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया। बता दें कि इससे पूर्व बिहार के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण ने सभी जिलों के डीएम से लॉक डाउन के संबंध में सुझाव मांगे थे। जिसमें अधिकांश जिलों के डीएम ने लॉक डाउन की अवधि बढ़ाने का सुझाव दिया था। सभी जिलों के डीएम के सुझाव के बाद राज्य स्तर पर हुई बैठक में अगले 10 दिनों के लिए लॉक डाउन बढ़ाने का निर्णय लिया गया। वहीं इसको लेकर मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, विकास आयुक्त, पुलिस महानिदेशक और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने लॉकडाउन की विस्तारित अवधि के लिए जारी गाइड लाइन की पाबंदियों की जानकारी दी।