
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) : बिहार सरकार ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर में लगातार तीसरी बार राज्य में लॉकडाउन बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉक डाउन लागु होने के बाद कोरोना संक्रमण के फैलाव में आई कमी की समीक्षा कर राज्य के सभी जिलाधिकारियों से विचार विमर्श कर एक सप्ताह के लिए लॉक डाउन बढाने का निर्णय लिया। इसके बाद अब 1 जून तक बिहार में लॉकडाउन लागु रहेगा। जिससे बढ़ते कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सके। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को इसका औपचारिक ऐलान कर दिया। बता दें कि सीएम ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए 5 मई से बिहार में लाॅकडाउन लागु किया था, जिसे एक बार फिर से बढाकर एक जून तक कर दी गई है। इसके पूर्व सीएम ने मंत्रिमंडल के सहयोगियों, पदाधिकारियों और क्राइसिसि मैनेजमेंट ग्रुप के साथ स्थिति की समीक्षा कर लाॅकडाउन का सकारात्मक प्रभाव पड़ने की बात कही, और इसी को देखते हुए बिहार में 1 जून तक लाॅकडाउन जारी रखने का आदेश दिया। वहीं इस बार के लॉकडाउन में राज्य सरकार ने कुछ रियायतें देते हुए खाद-बीज और कृषि यंत्रों की दुकानें सातों दिन खोलने की छूट दी है। बता दें कि बिहार में धान की खेती का मौसम शुरू होने वाला है, और इसी को ध्यान में रखकर राज्य सरकार ने कृषि से जुड़ी दुकानों को सातों दिन खोलने का निर्णय लिया है। हालांकि लॉक डाउन और कोविड की गाइड लाइन का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य होगा। एक ओर जहां सीएम ने अपनी कैबिनेट के मंत्रियों, विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों, सभी जिले के डीएम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कोरोना संक्रमण को लेकर फीडबैक लिया, वहीं देश के अधिकतर राज्य सरकारों ने कोविड 19 महामारी के संक्रमण पर रोक लगाने और लॉक डाउन के सकारात्मक परिणाम को देखते हुए अपने अपने राज्यों में लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी है।