बिहार में बिछेगा उद्योगों का जाल : शाहनवाज हुसैन, सिल्क संस्थान को विकसित कर बढ़ाए जाएंगे रोजगार के अवसर….

रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी, भागलपुर (बिहार) : बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन शनिवार को भागलपुर पहुंचे, जहां मंत्री का स्वागत विभाग के अधिकारियों के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने बुके और अंग वस्त्र देकर किया। इस दौरान उद्योग मंत्री ने सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ बुनकरों और विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की, और बिहार को देश में अग्रणी राज्य बनाने के लिए भागलपुर समेत पुरे बिहार में उद्योग का जाल बिछाने की बात कही। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बुनकर मेरे दिल में बसते है, और भागलपुर में सिल्क संस्थान को विकसित करने के साथ बुनकरों के हित में कई योजनाओं पर काम किया जाएगा। मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भागलपुर में पटना की तर्ज पर नया खादी मॉल बनेगा, जिससे रोजगार के अवसर पैदा होने के साथ व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही कहा कि विभाग की ओर से नाथनगर में बुनकरों के लिए ट्रेनिंग सेण्टर और हॉल का निर्माण कराया जाएगा, जिसका उपयोग बुनकर कर सकेंगे। इसके अलावा मंत्री ने कहा कि आनेवाले समय में कोविड से स्थिति सामान्य होने पर बिहार में दूसरे देशों से संपर्क कर उद्योग लगाया जाएगा, जिससे ना सिर्फ बिहार में रोजगार बढ़ेगा, बल्कि इसका लाभ देश को भी मिल सकेगा।