
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : बिहार फुले अम्बेडकर युवा मंच की ओर से 2021 में होने वाली भारत की जनगणना में ओबीसी जातियों की गिनती की मांग को लेकर शनिवार को घूरन पीर बाबा चौक से समाहरणालय चौक तक प्रतिवाद मार्च निकाला। इस दौरान मंच के सदस्यों ने जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक मांग पत्र सौंपा। वहीं दिए गए ज्ञापन में 2021 जनगणना में ओबीसी जातियों की अलग से गिनती करने और पिछड़े वर्ग की जनसख्या के सही आंकड़े जारी करने की बात कही गई है। इसके अलावा मंडल आयोग की अनुशंसा के प्रावधानों को पूर्णता से लागू करने, नियुक्तियों में ओबीसी के बैकलॉग सीटों को शीघ्रता पूर्वक भरने, न्यायपालिका, मीडिया और अन्य निजी संस्थानों में एससी-एसटी, ओबीसी एवं महिला आरक्षण लागू करने की मांग की। साथ ही प्रोन्नति में एससी, एसटी, ओबीसी एवं महिलाओं के आरक्षण को लागू करने की बात कही। प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व मंच के प्रदेश महासचिव ई सार्थक भरत ने किया। मार्च के दौरान सार्थक भरत ने कहा कि हमारा देश 1947 में स्वतंत्र हुआ, लेकिन आजादी के इतने वर्ष बाद भी देश में पिछड़ा वर्ग कई स्तर पर समाज में बराबरी नहीं कर सका है। जिसका कारण पिछड़ी जातियों के सामाजिक शैक्षिक उत्थान के लिए बनाए जाने वाले नीतियों का पालन नहीं करना है। इस मौके पर आईसा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण कुशवाहा, सामाजिक न्याय आंदोलन के सौरव कुमार, बिहार फुले अम्बेडकर युवा मंच के कोषाध्यक्ष डॉ किशोर कुमार चौधरी और मनोज कुमार समेत काफी संख्या में कार्यकर्त्ता मार्च में शामिल हुए।