
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) :भागलपुर के नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र अन्तर्गत नारायणपुर और बिहपुर प्रखंड में गुरुवार को बिहार पंचायत चुनाव 2021 को लेकर नामांकन की शुरुआत हो गई है। नामांकन के पहले दिन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर विधि व्यवस्था और तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही डीएम ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक कर शांतिपूर्ण नामांकन के साथ चुनाव संपन्न कराए जाने को लेकर कई तरह के दिशा निर्देश भी दिये।

वहीं जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि जिस तरह से जगदीशपुर में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई है, उसी प्रकार नवगछिया समेत जिले के सभी प्रखंडों में मतदान प्रक्रिया के साथ मतगणना भी संपन्न कराया जाएगा। डीएम ने कहा कि शुक्रवार को जगदीशपुर प्रखंड की मतगणना होगी जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है, और काउंटिंग पूरी होने के साथ ही जगदीशपुर प्रखंड का चुनाव संपन्न हो जाएगा। साथ ही डीएम ने कहा कि नवगछिया में भी शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव करवाने के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है, और नामांकन के साथ हर प्रक्रिया की निगरानी की जा रही है। वहीं इस दौरान ने कहा कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन कोरोना टीकाकरण का महा अभियान एक बार फिर से चलाया जाएगा। जिसमें जिले के सभी प्रखंडों और शहरी क्षेत्रों में कोविड टीकाकरण कराया जाएगा। मौके पर नवगछिया एसपी, एसडीओ, एसडीपीओ, सीओ समेत कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।