रिपोर्ट – संजीव कुमार
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर सुल्तानगंज प्रखंड मुख्यालय सभागार में 18 नवम्बर से शुरू होने वाले पंचायत चुनाव के नॉमिनेशन की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार मुर्मु, सीडीपीओ उषा देवी, सांख्यिकी पदाधिकारी राकेश कुमार और कृषि पदाधिकारी अजय मणि ने नॉमिनेशन की तैयारी को लेकर प्रखंड के तमाम शिक्षक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ चर्चा की।

इस दौरान पंचायत चुनाव के नॉमिनेशन की तैयारी की रूपरेखा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वहीं बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार मुर्मू ने बताया कि 18 नवम्बर से पंचायत चुनाव का नॉमिनेशन शुरू होना है। इसको लेकर शिक्षकों एवं कंप्यूटर ऑपरेटर को भी दिशा निर्देश दिया गया है।

बीडीओ ने बताया कि मुखिया पद के नामांकन के लिए 2 काउंटर, वार्ड सदस्य के लिए 18 काउंटर, पंच के लिए 6, सरपंच के लिए 2 और पंचायत समिति सदस्य के लिए 2 काउंटर बनाए गए हैं। जबकि दो सौ गज की दूरी पर बैरेकेटिंग एवं पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।