बिश्व प्रसिद्ध श्रवणी मेला के आयोजन पर सरकार ने लगा दी रोक

रिपोर्ट- सजीव कुमार
सिल्क टीवी भागलपुर/सुल्तानगंज(बिहार) : कोविद 19 संक्रमण को देखते हुए इस बर्ष भी बिश्व प्रसिद्ध श्रवणी मेला के आयोजन पर सरकार ने रोक लगा दी है | इसको लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने शुक्रवार को प्रेस बिज्ञप्ति जारी कर श्रवणी मेला के बारे जानकारी दी है |जिलाधिकारी ने कहा की झारखण्ड सरकार ने श्रवणी मेला में कांवरियों की भीड़ को देखते हुए देवघर और बासुकीनाथ मंदिर को बंद कर दिया है साथ ही कांवरियों के प्रवेश वाले रास्तो पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है। जिससे कोई भी श्रद्धालु भगवन भोलेनाथ का जलाभिषेक नहीं कर सके | बाबजूद इसके कई राज्यों से कावरियों का जत्था सुल्तानगंज पहुंचने लगा है |और गंगा स्नान कर कांवर यात्रा पर निकल रहा है |हलाकि जिला प्रसाशन द्वारा सुल्तानगंज गंगा घाट पर बेरिकेडिंग कर दी गयी जिससे श्रद्धालु बाबाधाम की यात्रा नहीं कर सके |