
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर में बिजली विभाग के अधिकारियों की मनमानी का मामला सामने आया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित आदर्श गली के मिठाई व्यवसाई सतीश साह से जुड़ा।

जहां मोजाहिदपुर पावर हाउस के कनीय विघुत अभियंता राहुल कुमार ने मिठाई और रूपए नहीं देने पर दुकानदार पर बिजली चोरी का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कराया है। जिसको लेकर कामिनी स्वीट्स दुकान के संचालक सतीश साह ने बुधवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन को आवदेन दिया।

जिलाधिकारी को दिए गए आवेदन में सतीश ने बिजली विभाग के कनीय अभियंता राहुल कुमार द्वारा झूठा मुकदमा दर्ज कराए जाने की बात कही है। सतीश साह का आरोप है कि मोजाहिदपुर पावर हाउस के कनीय विद्युत अभियंता और अन्य कर्मी उनके दुकान पर आकर हमेशा फ्री में मिठाई खाते थे और घर भी ले जाते थे।

जब उन्होंने फ्री में मिठाई देने से इंकार कर दिया तो कनीय अभियंता ने अंजाम भुगतने की धमकी दी। सतीश साह ने कहा कि पटल बाबू रोड में उनका कोई व्यावसायिक परिसर नहीं है।

इसके बाबजूद कनीय अभियंता राहुल कुमार ने उसे मेरा निजी व्यवसायिक परिसर बताकर झूठा बिजली चोरी का केस थाना में दर्ज करा दिया। दुकानदार ने डीएम से मामले की निष्पक्ष जांच कराकर विद्युत अभियंता पर कार्रवाई की मांग की है।

साथ ही कहा कि बिजली विभाग के अधिकारीयों की मनमानी से वे परेशान हैं। इधर पूरे मामले पर जब मोजाहिदपुर पावर हाउस के कनीय विद्युत अभियंता राहुल कुमार से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो संपर्क नहीं हो सका।