
रिपोर्ट – संजीव कुमार पांडेय
सिल्क टीवी, बांका : बांका के धोरैया क्षेत्र में बिजली विभाग का पोल एवं तार बदलने का काम कई वर्षों से चल रहा है। इसके बावजूद जर्जर तार के भरोसे आपूर्ति जारी है। जर्जर तार के कारण ही बुधवार को एक गरीब पशुपालक शतीस यादव के भैंस की मौत हो गई। इस कारण पीड़ित पशुपालक के समथर्न में लोगों ने गंगदौरी मोड़ के समीप धोरैया-पंजवारा एस एच 84 मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया और मुआवजे की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार धोरैया प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत गचिया-बसबिट्टा पंचायत के बांठि गांव निवासी सुरेश यादव का पुत्र शतीस यादव मंगलवार को सुबह भैंस चरा रहा था। इसी बीच धोरैया-पंजवारा मुख्य सड़क मार्ग के पास गंगदौरी मोड़ के समीप 440 वोल्ट का विद्युत प्रवाहित तार गिर गया। जिसकी चपेट में आने से भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि पशुपालक शतीस यादव बाल-बाल बच गया। वहीं धोरैया थाना प्रभारी महेश्वर प्रसाद राय एवम धोरैया अँचल अधिकारी हंस नाथ तिवारी घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया।