बिजली विभाग की लापरवाही के कारण करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की हुई मौत, शव के साथ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन….

रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी, नवगछिया भागलपुर : बिजली विभाग की लापरवाही के कारण भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया के जमालपुर निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई, मृतक व्यक्ति की पहचान अरुण कुमार दास के रूप में हुई है, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के शव के साथ बिजली विभाग के फीडर पहुंचकर पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया, घटना से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि देर शाम इलाके में आई आंधी के बाद ,बिजली का तार टूट कर गिर गया था, जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा बिजली विभाग और स्थानीय फीडर को देने के बावजूद बिजली विभाग के द्वारा इसे ठीक ना कराकर, इसमें लाइट दे दिया गया, जिसके बाद अंधेरे में गाय को घर ले जाने के दौरान अरुण दास तार में हो रहे प्रवाहित करंट की चपेट में आ गया, जिससे गाय एवं व्यक्ति दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.