
रिपोर्ट – संजीव कुमार पांडेय
सिल्क टीवी/बांका (बिहार) : बांका के चांदन थाना क्षेत्र अन्तर्गत कामदेव यादव ढाबा के समीप एक पिकअप वाहन का संतुलन बिगड़ गया और गाडी बिजली के पोल से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।घटना की सूचना मिलते ही चानन थाना अध्यक्ष रवि शंकर कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया । वही घायल करण कुमार ने बताया की गाडी में सवार सभी एक ही परिवार के सदस्य थे जो देवघर जा रहे थे इसी क्रम में पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई। घायलों में तीन की हालत गंभीर है जिन्हे देवघर रेफर कर दिया गया है। घटना में पिकअप वाहन चालक समेत डेढ़ दर्जन लोग जख्मी हो गए है ।